
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मानगो में पेयजल संकट को लेकर PHED को 2 महीने का समय दिया है। चेतावनी साफ है—अगर दुर्गा पूजा तक पानी की समस्या हल नहीं हुई तो जबरदस्त प्रदर्शन होगा।
सरयू राय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग समस्याओं को लेकर वे सोमवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मिलेंगे। उन्होंने पारडीह तालाब का जिक्र करते हुए कहा—यह अब एक चौथाई से ज्यादा भर चुका है, शिकायतों के बाद काम फिलहाल रोक दिया गया है।
मानगो में पानी की कमी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। PHED के मुताबिक, बालू और कचरा भर जाने से सप्लाई में दिक्कत है। सरयू राय का आरोप है कि विभाग सुस्ती दिखा रहा है। उनका अल्टीमेटम—“दो महीने में काम पूरा करो, वरना धरना-प्रदर्शन तय है।”
कचरा और लाइट की भी समस्या
विधायक ने कहा— कचरा निपटान के लिए नगर निगम अब तक जगह तय नहीं कर पाया, इसलिए कचरे का उठाव सही नहीं हो रहा।
स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, मरम्मत नहीं हो रही।
नगर निगम को चेतावनी—एक हफ्ते में सुधार करो, नहीं तो घेराव होगा।
बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, मस्तान सिंह, संतोष भगत, प्रवीण सिंह, दीपू सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: चोरी के माल की खरीद-फरोख्त का मामला, हिरासत में युवती