
धनबाद: धनबाद स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-आईएसएम) में 1 अगस्त को 45वां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह समारोह संस्थान के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष रूप से ऐतिहासिक माना जा रहा है।
इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जबकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार को मिलेगा मानद डिग्री सम्मान
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सलाहकार डॉ. पी. के. मिश्रा को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें विज्ञान, शिक्षा और नीति निर्माण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है।
लगभग दो हजार विद्यार्थियों को मिलेगा स्वर्णिम क्षण
इस दीक्षांत समारोह में वर्ष 2025 में विभिन्न पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके लगभग 2000 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इनमें स्नातक, परास्नातक और शोध के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी शामिल हैं।
छात्रों के लिए यह अवसर न केवल शिक्षा यात्रा का एक अहम पड़ाव होगा, बल्कि देश की प्रथम नागरिक के हाथों से डिग्री प्राप्त करना उनके जीवन की अविस्मरणीय उपलब्धि भी बनेगी।
संस्थान में तीसरी बार राष्ट्रपति की उपस्थिति
यह अवसर इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि द्रौपदी मुर्मू संस्थान का दौरा करने वाली तीसरी राष्ट्रपति होंगी। इससे पूर्व भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और वर्ष 2014 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में शिरकत कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash: AI-171 विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में नहीं मिले साजिश या बर्ड हिट के संकेत, भ्रमित हो गए थे पायलट?