
जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नगर रोड नंबर 4 में बीती रात एक अधिवक्ता के घर चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पीड़ित अधिवक्ता चिरंजीवी प्रकाश के घर से चोर नकद रुपये और कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए.
यह घटना 12 जुलाई की रात की है, जब चिरंजीवी प्रकाश का परिवार घर पर मौजूद नहीं था. चोरों ने इस अवसर का फायदा उठाया और घर में घुसकर ड्रेसिंग टेबल की दराज से लगभग ₹25,000 नकद और सोने-चांदी के गहने चुरा लिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: BHEL में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, दयाल सिटी निवासी निवासी रौशन झा गिरफ्तार
कैसे घुसे चोर? पुलिस जांच में जुटी
प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर या किसी अन्य गुप्त रास्ते से घर में प्रवेश किया. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस बात की सटीक जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी. मानगो थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम जांच में जुट गई है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आमजन को भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागबेड़ा हमले में घायल युवक की कोलकाता में मौत, पांच गिरफ्तार