Kharagpur: अमृत भारत योजना के तहत खड़गपुर रेलखंड का निरीक्षण, DRM ने दिए समयबद्धता के निर्देश

Spread the love

खड़गपुर:  खड़गपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के. आर. चौधरी ने गुरुवार को खड़गपुर-रूपसा-बंगरीपोसी रेलखंड का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस सेक्शन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की।

निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने बेतनोटी और बारिपदा स्टेशनों का दौरा किया। उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, पैनल रूम और निर्माणाधीन सबवे का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया।

निरीक्षण के दौरान कई लेवल क्रॉसिंग (एलसी) गेट और रेलवे पुलों का भी निरीक्षण किया गया। विशेष रूप से एलसी गेट संख्या 42 (भंजपुर–बंगरीपोसी के बीच) पर सुरक्षा प्रबंधों की गहन जांच की गई।

डीआरएम ने बुडामारा और बंगरीपोसी स्टेशनों पर चल रहे यार्ड पुनर्संरचना कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से ट्रेन संचालन की दक्षता में उल्लेखनीय सुधार आएगा।

जलेश्वर स्टेशन में अमृत भारत योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों का जायजा लेते हुए डीआरएम ने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य निष्पादन का निर्देश दिया।

पूरे निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सेक्शन के विभिन्न हिस्सों में यात्री सुविधाओं और सुरक्षा उपकरणों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे होने चाहिए, ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके।

 

इसे भी पढ़ें :  Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के रीवा में जन्मा ‘एलियन’ जैसा नवजात, डॉक्टर भी रह गए हैरान


Spread the love

Related Posts

Jhargram: जमीन हड़पने की साजिश में गांव की महिलाओं पर हमला, एक गिरफ़्तार

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम: बुधवार को झाड़ग्राम के जीतूशोल गांव में भू-माफियाओं की दबंगई ने लोगों को हिलाकर रख दिया. करीब तीन से चार महिलाएं घायल हो गईं जब एक भू-माफिया…


Spread the love

Jhargram: विवाह से पहले थैलेसीमिया जांच ज़रूरी, जागरूकता शिविर में 300 छात्रों की हुई जांच

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  थैलेसीमिया जैसी गंभीर आनुवंशिक बीमारी के खिलाफ जन-जागरूकता को लेकर झाड़ग्राम में एक विशेष पहल की गई। सैरिंद्री स्वयंसेवी संगठन के तत्वावधान में जंगलमहल इनिशिएटिव की पश्चिम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *