
जादूगोड़ा: वीरग्राम में 15 से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय 24 पहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. इस महायज्ञ की शुरुआत कल मंगलवार से होगी. आयोजन को लेकर बच्चों से लेकर ग्रामीणों तक ने तैयारी में जुटे हैं.
आयोजन के बारे में जानकारी
आदिम झारखंड वैष्णव बैरागी समिति के अध्यक्ष और आयोजक सुंदर लाल दास ने बताया कि इस महायज्ञ में पुरुलिया और बांकुड़ा से कीर्तन संप्रदाय के लोग हिस्सा लेंगे, जो कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल उत्पन्न करेंगे. उन्होंने कहा कि यह आयोजन सभी के लिए एक धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव होगा.
इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संजीव सरदार, सांसद विद्युत महतो, पूर्व जिला परिषद करुणा मय मंडल, और कई प्रमुख हस्तियां जैसे नवदीप दास, विद्या सागर दास, जोगिन दास, अनिता दास, और दुलाल दास विशेष रूप से शामिल होंगे.
ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी
ग्रामीणों की ओर से गुरु पदों दास, लखी दास, पद्मोलोचन दास, विभूति भूषण जितेन दास, विश्वजीत दास, अमल दास, संतोष दास, मानिक दास गौड दास, राजेश दास, राकेश दास, और झंटू दास महायज्ञ की सफलता के लिए कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: अंबेडकर जयंती पर आरक्षण और समानता के मुद्दे पर मंथन, पुरेंद्र नारायण सिंह का संबोधन