
जादूगोड़ा: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के जादूगोड़ा पर्चेज विभाग के एचओडी एस.के. बर्मन को सोमवार को औपचारिक रूप से कार्यमुक्त कर दिया गया। उन्हें दो माह पहले ही आंध्र प्रदेश के तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन वे अब तक अपनी कुर्सी पर जमे हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक, तबादले के आदेश के बावजूद पद न छोड़ने से कंपनी के अंदरूनी माहौल में तनाव बढ़ गया था और प्रबंधन पर दबाव बन रहा था। यहां तक कि डायरेक्टर (टेक्निकल) की साख पर भी सवाल उठने लगे थे।
कंपनी के तकनीकी निदेशक मनोज कुमार ने कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया, जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली। माना जा रहा है कि इससे यूसीआईएल में चल रही खींचतान और राजनीतिक चालबाज़ी पर काफी हद तक विराम लगेगा।
इस घटनाक्रम ने यूसीआईएल के अधिकारियों को साफ संदेश दे दिया है कि सार्वजनिक उपक्रम में राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है, न कि कुर्सी से मोह या गुटीय राजनीति। कानून से ऊपर कोई नहीं है, और अंत में व्यवस्था और नियमों की ही जीत होती है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: 8 साल बाद जेल से छूटे पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह, लेकिन नहीं जा सकेंगे धनबाद – जानिए क्या है वजह ?