
जादूगोड़ा: यूसिल कॉलोनी में बुधवार सुबह नौवीं कक्षा के छात्र रतन माझी को अपराधियों ने अगवा करने की कोशिश की। हालांकि छात्र किसी तरह अपहर्ताओं के चंगुल से भागकर स्कूल की ओर निकल गया। घटना के बाद से छात्र डरा और सहमा हुआ है।

पीड़ित छात्र के पिता छुट्ट माझी ने बताया कि उनका बेटा सुबह 7 बजे परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, जादूगोड़ा जा रहा था। तभी पीछे से एक बोलेरो वाहन रुका। वाहन में बैठी दो महिलाओं ने उसे जबरन उठाने की कोशिश की। इसी दौरान छात्र ने देखा कि गाड़ी में दो बच्चियाँ बेहोश हालत में पड़ी थीं। डर के मारे उसने जोर लगाकर खुद को छुड़ाया और भाग निकला।
करोड़ों खर्च पर भी बेअसर निगरानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यूसिल कॉलोनी में सुरक्षा को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन वारदात के बावजूद कैमरे अपराधियों की कोई टोह नहीं दे पाए। इससे कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस जांच शुरू
सूचना मिलने पर जादूगोड़ा पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। हालांकि घटना की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। यूसिल मजदूर नेता राजा राम सिंह और बीरबल सिंह ने घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि कॉलोनी की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा महाविद्यालय में मनाया गया करमा पूजा, ढोल-मांदर की थाप पर झूमे छात्र