
जमशेदपुर: टेल्को श्रीश्री चित्रगुप्त पूजा समिति का विस्तार बुधवार शाम आम बगान मैदान में आयोजित एक बैठक के दौरान किया गया. बैठक की अध्यक्षता कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने की, वहीं पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे.
नवगठित समिति में वरिष्ठों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अनुभवी और नवाचारशील दोनों ही वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
सलाहकार समिति में शामिल किए गए सदस्य
अनिल श्रीवास्तव, प्रकाश सहाय, विकास श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव और पंकज सिंह को सलाहकार समिति में मनोनीत किया गया है.
संरक्षक मंडल में ये हुए चयनित
कल्याणी शरण, मदन मोहन प्रसाद, अनिल सिन्हा, प्रदीप श्रीवास्तव, अनूप रंजन और रूपेश कतरियार को संरक्षक बनाया गया है.
प्रमुख पदाधिकारी नियुक्तियां
चेयरमैन: महेश शरण
अध्यक्ष: अरविंद श्रीवास्तव
महासचिव: राजीव शरण
कार्यकारी अध्यक्ष: अरविंद श्रीवास्तव
कोषाध्यक्ष: संजय दास, राजीव श्रीवास्तव
वरीय उपाध्यक्ष: पंकज सिन्हा
संयुक्त महासचिव: संजय श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, चंदेश्वर प्रसाद, राजेश श्रीवास्तव
उपाध्यक्ष: निलरंजन श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, संदीप सिन्हा, धीरज वर्मा
सचिव: अभिषेक श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, राजीव रंजन, अमर कुमार, रितेश शरण, मनीष सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, अमित वर्मा, कौशल कुमार, मनोज प्रसाद
महिला प्रतिनिधित्व को सशक्त करते हुए महिला प्रकोष्ठ में सुजीता शरण, हेमलता शरण, रानी श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, अमिता दास, विद्या लाल, अर्चना, कल्पना, रूपा, मिठू, रचना और अंजनी मलिक को शामिल किया गया है. यह नवगठित समिति आगामी तीन वर्षों तक कार्य करेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी चित्रगुप्त पूजा का आयोजन टेल्को सबुज कल्याण संघ में परंपरागत उत्साह व गरिमा के साथ किया जाएगा. आयोजन में सामुदायिक सहभागिता को विशेष महत्व दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 3 अगस्त को विशाल कांवड़ यात्रा, श्री श्याम परिवार की महिलाएं सजाएंगी बाबा का दरबार