
जमशेदपुर: स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न, बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय बैंक ऑफ इंडिया अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संगठन (झारखंड राज्य इकाई) द्वारा बैंक ऑफ इंडिया की जमशेदपुर मुख्य शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होकर अपराह्न 3 बजे तक चलेगा.
समाज जागरूकता की ओर एक सार्थक पहल
शिविर के आयोजकों ने कहा कि यह केवल एक रक्तदान कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने का एक प्रयास है. बैंक कर्मियों ने यह दिखाया कि वे केवल बैंकिंग सेवाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी गंभीरता से निभाते हैं.
आयोजन की मुख्य भूमिका में रहे कर्मठ कार्यकर्ता
इस सफल आयोजन के पीछे कामरेड सहायक महासचिव शिव प्रसाद साह, कामरेड खुशबू मुण्डा, कामरेड के के स्वामी, कामरेड अरुण दास, और कामरेड सलिल तिर्की विशेष योगदान दे रहे है.
इसे भी पढ़ें : Potka: सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान में मिलन समारोह, 22 वर्षों से चल रही है परंपरा