
जमशेदपुर: सोन मंडप, जमशेदपुर में आयोजित तीन दिवसीय आदि कर्मयोगी अभियान के प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज सफल समापन हुआ। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की और ग्राम विकास से जुड़े अहम पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस कार्यशाला का मकसद ग्राम स्तर पर कार्यरत कर्मियों को सशक्त और सक्षम बनाना था, ताकि वे स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग कर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता दोनों बढ़ सकेंगी।
प्रशिक्षण में क्या-क्या हुआ
तीन दिन तक चले इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने –
- ग्राम मानचित्र और विज़न प्लान तैयार किए
- मॉक सेशन और वर्कबुक अभ्यास किया
- विकास योजनाओं की प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर चर्चा की
- योजनाओं की व्यवहारिक उपयोगिता पर विचार-विमर्श किया
समापन सत्र में उप विकास आयुक्त ने कहा, “आदि कर्मयोगी अभियान जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक अहम पहल है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम जमीनी स्तर के कर्मियों को नई दृष्टि और ऊर्जा देते हैं, जिससे वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचा सकें।”
इस कार्यशाला से प्राप्त अनुभव और सीख प्रतिभागी अपने-अपने प्रखंडों में लागू करेंगे। उम्मीद है कि इससे योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होगा और ग्रामीणों को वास्तविक लाभ मिल पाएगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पटमदा – डुमरिया के किसान अध्ययन यात्रा पर रवाना, सीखेंगे सरसों तेल उत्पादन के गुर