
जमशेदपुर: प्रजापति ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सोनारी ने वर्षों के अथक प्रयास से झारखंड के पहले रिट्रीट सेंटर का निर्माण मरीन ड्राइव पर पूरा कर लिया है. इस नए भवन का उद्घाटन 25 जनवरी को होने जा रहा है. इस मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
भव्य उद्घाटन समारोह
नए भवन का उद्घाटन समारोह 25 जनवरी को सुबह 10 से 11 बजे के बीच मरीन ड्राइव में आयोजित किया जाएगा. इसी दिन शाम 5 से 8 बजे तक “कॉल ऑफ टाइम” के माध्यम से पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन होगा.
गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आरंभ झंडातोलन के साथ होगा. इस अवसर पर प्रख्यात गायक हरीश मोयाल अपनी सुरीली प्रस्तुति देंगे और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संजोया जाएगा.
27 जनवरी: एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम
27 जनवरी को शाम 4 बजे से एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा.
मधुबन से आए वरिष्ठों का सम्मान
28 जनवरी को मरीन ड्राइव में मधुबन से आए वरिष्ठों का सम्मान एवं धन्यवाद सत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.
अतिथियों की उपस्थिति
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई विशिष्ट हस्तियां शिरकत करेंगी. आरएआरएफ एजुकेशन विंग की वाइस चेयरपर्सन राज योगिनी शीलू दीदी और चेयरपर्सन मृत्युंजय भाई जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. बिहार-झारखंड सब-जोन इंचार्ज राज योगिनी रानी दीदी मुजफ्फरपुर से पधारेंगी. इसके अलावा, प्रख्यात गायक हरीश मोयाल, फिल्म निर्माता चांद मिश्रा और प्रतिष्ठित उद्योगपति शशिकांत सिंह मुंबई से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बोस की जयंती पर “बंगबंधु” ने निकाली झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन