
जमशेदपुर: गुरु नानक उच्च विद्यालय, मानगो में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. यह आयोजन विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन और शैक्षणिक प्रेरणा का प्रतीक बना.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय रहे. उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि जो कुछ भी पढ़ें, उस पर गहराई से सोचें और मनन करें. ऐसा करने से न केवल याददाश्त बेहतर होती है, बल्कि विषय की गहरी समझ भी विकसित होती है.
उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इस बार बहुत अच्छे अंक नहीं ला सके, वे हताश न हों, बल्कि इस आयोजन से प्रेरणा लें और आने वाले अवसरों में और मेहनत से सफलता की ओर बढ़ें.
समारोह में विद्यालय की प्रिय कुमारी ने प्रथम स्थान, नंदिनी सिंह ने द्वितीय स्थान और ऋतिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. इनके अलावा किशोर दास, माही कुमारी, सुमन दत्ता, चाँदनी कुमारी, अनन्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी और देव चंद्र को भी विधायक के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में जनता दल (यूनाइटेड) के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, प्रबंधक समिति के चेयरमेन सरदार कुलविंदर सिंह पन्नू, सिटी चेयरमेन भटिया, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, मंडल अध्यक्ष लालू गौड़, विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह, संतोष भगत और अवतार सिंह तारी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.
विद्यालय के सचिव सरदार संतोख सिंह एवं प्रधानाध्यापक सुरेश सिंह ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया.
मधुलिका राय ने मंच संचालन और स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पलविंदर सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनदीप सिंह, रविन्द्र सिंह, राकेश कुमार ओझा, मनविंदर कौर, रविंदर कौर समेत अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी बोर्ड के टॉपर्स को मिला सम्मान, उपायुक्त ने दी यह खास सलाह