Jamshedpur: जमशेदपुर में चार हत्याओं के दोषी दीपक कुमार की फांसी की सजा बरकरार, हाईकोर्ट ने नहीं दी राहत

Spread the love

जमशेदपुर: झारखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने वर्ष 2021 में जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में हुए वीभत्स हत्याकांड में दोषी दीपक कुमार की फांसी की सजा को बरकरार रखा है. दीपक ने अपनी दो नाबालिग बेटियों, पत्नी और ट्यूशन टीचर की निर्मम हत्या की थी. निचली अदालत द्वारा 6 अप्रैल 2023 को सुनाई गई सजा के खिलाफ दीपक की याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने उसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर श्रेणी का मामला मानते हुए कोई राहत नहीं दी.

 

केस की पृष्ठभूमि: 12 अप्रैल 2021 की वह भयावह सुबह
कदमा थाना क्षेत्र के तिस्ता रोड स्थित क्वार्टर नंबर 97/99 में चार शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. मृतकों में दीपक कुमार की पत्नी वीणा देवी, बेटियाँ दीया कुमारी और सांधी कुमारी तथा ट्यूशन टीचर रिंकी घोष शामिल थीं. दीपक ने अपने साले अंकित पर भी जानलेवा हमला किया था, जो किसी तरह बच निकला.

 

सीरियल किलर थ्रिलर से उपजा पागलपन
दीपक कुमार टाटा स्टील में फायर सर्विस कर्मचारी था. जांच में सामने आया कि वह ओटीटी सीरीज पाताललोक और असुर से प्रेरित था. हत्या के समय उसने ‘हटोरा त्यागी’ की शैली अपनाई और हथौड़े से हमले किए. पहले पत्नी की हत्या, फिर बेटियों की गला घोंटकर हत्या और बाद में ट्यूशन टीचर को मारने से पहले उसका यौन शोषण — इस क्रम से उसकी मानसिक विकृति और क्रूरता उजागर होती है.

 

अपराध के बाद की साजिशें और गिरफ्तारी
घटना को अंजाम देने के बाद दीपक ने घर से पत्नी के गहने लेकर एक जौहरी को बेच दिए और सोशल मीडिया से अपनी पहचान मिटा दी. वह राउरकेला होते हुए कैब से धनबाद पहुँचा. पुलिस ने बैंक ट्रांजैक्शन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे ट्रेस कर धनबाद के एक बैंक से गिरफ्तार किया.

 

अभियोजन पक्ष की सशक्त पैरवी
इस मामले में अभियोजन ने 25 गवाहों को प्रस्तुत किया. दीपक को आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 376(1) (बलात्कार), 201 (सबूत मिटाना) और 379 (चोरी) के तहत दोषी ठहराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिसे अब हाईकोर्ट ने भी उचित ठहराया.

इसे भी पढ़ें : Saraikela: धर्म परिवर्तन और निकाह विवाद में पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, पांच महिला समेत 8 हिरासत में


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: मानव तस्करी का गंभीर मामला उजागर, अहमदाबाद की फैक्ट्री में बंधक बने 9 ग्रामीण – आधार कार्ड भी जब्त

Spread the love

Spread the loveचाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोंगरा गांव के नौ गरीब ग्रामीणों को अहमदाबाद स्थित बेसन फैक्ट्री में बंधुआ मजदूरी के लिए मजबूर किए जाने का…


Spread the love

Adityapur: इसरो के संस्थापक सदस्य काशीनाथ सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, मई में होगा उद्यमी सम्मेलन

Spread the love

Spread the loveआदित्यपुर: औद्योगिक संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की मासिक कार्यसमिति बैठक सोमवार को होटल मधुबन, जमशेदपुर में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत स्वर्गीय काशीनाथ सिंह को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *