
प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से नाराज है ग्रामीण
जमशेदपुर/जादूगोड़ा : सुंदरनगर से नरवा पहाड़ होते हुए जादूगोड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर घोड़ाडीह के समीप निर्माणाधीन बेढंगा पुलिया अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। आए दिन इस पुलिया से गुजरने के क्रम में वाहन चालक और राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है. इस गंभीर समस्या की ओर सुन्दरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा का ध्यान जाने के बाद बृहस्पतिवार को उन्होंने अपने निजी खर्च से फ्लाईएश डलवाकर मरम्मत करवाया. जिसके बाद वाहनों का आना-जाना प्रारंभ हुआ. इस पुलिया की जर्जर स्थिति ऐसी है कि वाहन चालक यहां से गुजरते वक्त दिल थाम कर पार करते हैं। कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचते हैं, लेकिन कई बार जानलेवा हादसे भी हो जाते हैं। अब तक यहां दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उपायुक्त ने महिला उद्यमी टीम से की बातचीत, सखी दीदियों और जागृति टीम ने साझा किए अपने अनुभव
दलदल में तब्दील हुई मिट्टी

स्थिति इतनी भयावह है कि बस चालक यात्रियों को पुल के दोनों ओर उतार कर बस को धीरे-धीरे पार कराते हैं। वहीं भारी वाहन चालकों ने इस मार्ग का उपयोग ही बंद कर दिया है और वे हाता होकर जादूगोड़ा आना-जाना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने बार-बार प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। बरसात के दिनों में पुलिया पर डाली गई मिट्टी दलदल में बदल गई है, जिससे फिसलन और खतरा और बढ़ गया है। आज सुबह भी एक वाहन फंसने से मार्ग घंटों अवरुद्ध रहा। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो यह पुलिया किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। अब यह सिर्फ एक पुलिया नहीं, बल्कि ‘खूनी पुलिया’ के नाम से कुख्यात हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें : Patamda: सड़क पर मिला बिजली की तार के सहारे झूलता पेड़, सूचना मिलते ही हरकत में आया प्रशासन