
जमशेदपुर: बढ़ती भीषण गर्मी और पानी की किल्लत को देखते हुए बागबेड़ा में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने निःशुल्क शुद्ध जल आपूर्ति का बेहतरीन कदम उठाया है। राजकुमार सिंह के निजी टैंकर से बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक के शांति निकेतन स्कूल के बगल, गांधीनगर वॉयरलैस मैदान के समीप और लकड़िया बागान के पास कुल तीन स्थानों पर जुस्को का शुद्ध पेयजल वितरित किया गया।
पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने बनाई संचालन समिति
इन तीनों स्थानों पर पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर आठ संसदीय संचालन समिति का गठन किया, जो पानी वितरण की देखरेख कर रही है। समिति की देखरेख में लोग कतारबद्ध होकर बारी-बारी से पानी भरवा रहे हैं, जिससे व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि बढ़ती गर्मी और पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए यह नया जल वितरण पॉइंट बनाया गया है, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।
राजकुमार सिंह का वादा
पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम में जरूरतमंदों को लगातार निःशुल्क शुद्ध पानी उपलब्ध कराते रहेंगे। बागबेड़ा के लोगों को पेयजल की समस्या से किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित लोग
इस जल वितरण कार्यकम में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उपमुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, संचालन समिति सदस्य नीरज तिवारी, प्रिया कुमारी, मालती देवी, राधा देवी, दिलीप ठाकुर, मंगल, दीपक, अंकित, पूजा और वंदना सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का जुड़ा झारखंड से लिंक, देखें Video