Jamshedpur: अधूरी शिफ्टिंग बनी MGM अस्पताल की सबसे बड़ी बीमारी, मरीजों को मिली जबरन छुट्टी

जमशेदपुर: साकची स्थित एमजीएम अस्पताल को डिमना में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया अधूरी रह जाने से मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर दूर-दराज से आने वाले गरीब मरीजों को भर्ती लेने से मना कर दिया जा रहा है. वहीं पहले से भर्ती मरीजों को भी जल्द छुट्टी देकर अस्पताल से बाहर किया जा रहा है.

गायनी विभाग का ऑपरेशन थिएटर बंद, डिलीवरी पर असर
गायनी विभाग का ऑपरेशन थिएटर दीवार में दरार के कारण बंद कर दिया गया है. अब केवल उन्हीं डिलीवरी मामलों का ऑपरेशन हो रहा है, जिन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करना संभव नहीं. अधिकांश मरीजों को सदर अस्पताल या निजी संस्थानों में रेफर किया जा रहा है. पहले जहां प्रतिदिन 8 से 10 ऑपरेशन होते थे, अब यह संख्या घटकर 4-5 रह गई है.

ऑर्थोपेडिक विभाग में अचानक शिफ्टिंग, मरीजों को मिली जबरन छुट्टी
ऑर्थोपेडिक्स विभाग को अचानक स्थानांतरित करने का आदेश मिलने के बाद वहां भर्ती लगभग 15 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. इनमें कई मरीज ऐसे थे जिन्हें ऑपरेशन के बाद निगरानी की आवश्यकता थी. कुछ मरीजों से कहा गया है कि शिफ्टिंग के बाद उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा.

इमरजेंसी को छोड़कर बाकी ऑपरेशन स्थगित
सूत्रों के अनुसार, डॉ. वाई. सांगा ने जानकारी दी कि दो ऑपरेशन टेबल बंद कर दिए गए हैं और केवल दो टेबल इमरजेंसी मामलों के लिए चालू रखे गए हैं. मरीजों के नाम और संपर्क नंबर दर्ज किए गए हैं ताकि शिफ्टिंग पूरी होने पर उन्हें दोबारा बुलाया जा सके.

प्रशासनिक आश्वासन अधूरा, मरीजों की चिंता गहरी
जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से अस्पताल प्रबंधन को शिफ्टिंग के निर्देश दे रहा है. मंत्री ने 3 मई को कहा था कि 10 से 15 दिनों में अस्पताल पूरी तरह डिमना में शिफ्ट हो जाएगा. लेकिन अब तक किसी भी विभाग का पूर्ण रूप से स्थानांतरण नहीं हुआ है. इसका सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है, जिनके लिए इलाज अब एक मुश्किल चुनौती बन गया है.

इसे भी पढ़ें : Gamharia: सरकारी योजना में ठगी के प्रयास! बिचौलियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *