
थाना घेराव में शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई- सर्किल इंस्पेक्टर
जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर फुटबॉल मैदान निवासी शब्बीर आलम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. घटना में संलिप्त पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना का खुलासा करते हुए चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि ओपी क्षेत्र के रामू चौक के समीप 28 जनवरी को कुछ युवकों ने शब्बीर आलम को चाकू मारकर घायल कर दिया था. जिसकी एमजीएम अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई थी. घटना के बाद जहां पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव था. वहीं परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को कपाली ओपी का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया था.
इसे भी पढ़ें : Patamda: 20 जनवरी से बोड़ाम के दामोदरपुर गांव के दीपक सिंह आंध्र प्रदेश में लापता, परिजन चिंतित
पुलिस ने घटना में शामिल सलामत अंसारी उर्फ आर्यन, फरहान अली, गुलाम खान उर्फ तन्नी, इस्तामुल मल्लिक और अरबाज खान उर्फ बाजू को गिरफ्तार किया. सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि सभी आरोपी सब्बीर के दोस्त ही है. उन्होंने बताया की गिरफ्त में आए फरहान अली का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन और चाकू जप्त किया है. वहीं सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि शव के साथ थाने पर प्रदर्शन कर घेराव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पलामू टाइगर रिजर्व से भटका बाघ तीसरी बार पहुंचा दलमा, 85 गांव में दहशत