जमशेदपुर: आज लॉयर्स डिफेंस के प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें स्टेट बार काउंसिल में 14 वर्ष पूरे करने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
प्रतिनिधि मंडल ने आगामी 3 दिसंबर 2025 को देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले अधिवक्ता दिवस के भव्य कार्यक्रम के लिए वाइस चेयरमैन को आमंत्रित किया और इस संबंध में मांग पत्र भी प्रस्तुत किया।
राजेश कुमार शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग भी करेंगे।
इस अवसर पर लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश, विनोद कुमार मिश्रा, अक्षय कुमार झा, विवेक कुमार, रविंद्र कुमार, अमित कुमार, और दीपक कुमार उपस्थित थे।