
जमशेदपुर: जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बोड़ाम बाजार एवं हाथीखेदा तथा पटमदा प्रखंड के कशमार एवं गोबरघुसी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतियों के माध्यम से नागरिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों की पात्रता मानदंड की जानकारी दी गई। साथ ही पीवीटीजी डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना (के तहत मात्र 5 रुपये में भोजन की सुविधा), सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना तथा चना दाल वितरण योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के विषय में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
ग्रामीणों को बताया गया कि –
पीला राशन कार्डधारी को प्रतिमाह 35 किलो चावल,
हरा राशन कार्डधारी को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल,
गुलाबी राशन कार्डधारी को प्रति व्यक्ति 3 किलो चावल एवं 2 किलो गेहूं प्रदान किया जाता है।
इसके अतिरिक्त चना दाल वितरण योजना के अंतर्गत सभी राशन कार्डधारियों को प्रति व्यक्ति 1 किलो चना वितरित किया जाता है। वहीं सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वर्ष में दो बार प्रत्येक लाभुक को मात्र 10 रुपये प्रति वस्त्र की दर से धोती, साड़ी या लुंगी उपलब्ध कराई जाती है।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना तथा यह सुनिश्चित करना है कि पात्र लाभुक समय पर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
जिन लाभुकों को राशनकार्ड, खाद्यान्न वितरण अथवा डीलरों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत है, वे राज्य सरकार के पी.जी.एम.एस पोर्टल पर टोल फ्री नं. 1800-2125512 एवं 1967 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही अन्न सहायता हेल्पलाइन नंबर (WhatsApp – 9868200445) पर भी संपर्क किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 8 दिव्यांगजनों को मिली e-Tricycle, 1 सितंबर तक सभी प्रखंडों में होगा वितरण