
जमशेदपुर : अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम चंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दलों, राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की उपस्थिति रहे. उक्त बैठक में निर्वाचन संबंधी रैशनलाइजेशन के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को विभाजित कर नए मतदान केंद्र बनाने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इस प्रक्रिया के अंतर्गत लगभग 40 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित किए जा रहे हैं, जिससे मतदाताओं को अधिक सुविधा एवं सुगमता से मतदान का अवसर प्राप्त हो सके।
इसके अतिरिक्त, कुछ अनुभागों को अन्य नजदीकी मतदान केंद्रों में स्थानांतरित किए जाने के विषय में भी विस्तृत जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दी गई। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तथा समयबद्ध तरीके से प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : किताडीह गोलीबारी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार