
जमशेदपुर: श्री साकची गुजराती इंग्लिश स्कूल के ज्योति क्लब की छात्राओं ने रक्षाबंधन के मौके पर साकची थाना पहुँचकर वहाँ के पुलिसकर्मियों को राखी बाँधी। छात्राओं ने मिठाई खिलाकर पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया और सुरक्षा में उनके योगदान को सम्मानित किया। यह आयोजन स्कूल की शिक्षिका बी. निरूपमा के नेतृत्व में हुआ। उनके साथ शिक्षक हाबिल जॉर्ज और शिक्षिका औनड्रिला भी मौजूद रहीं। इस पहल का मकसद छात्राओं के भीतर देशभक्ति, सामाजिक जिम्मेदारी और भावनात्मक समझ को बढ़ावा देना था।
थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया और इस भावुक पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज और पुलिस के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करते हैं।
विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में सामाजिक मूल्यों, सम्मान और ज़िम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। इससे बच्चों को समाज से जुड़ने और सकारात्मक सोच विकसित करने का अवसर मिलता है।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: भाई-बहन के प्यार में बंधा स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रक्षाबंधन उत्सव