
जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं तुलसी भवन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत रविवार को निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता दो स्तरों — विद्यालय और महाविद्यालय — पर आयोजित की गई, जिसमें कुल 257 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
महाविद्यालय स्तर पर प्रतिभागियों के लिए विषय था – “लोकनायक तुलसीदास”, जबकि विद्यालय स्तर के छात्रों के लिए विषय रखा गया – “रामचरितमानस के आलोक में हनुमान जी का राष्ट्रीय चरित्र”. इन विषयों ने युवाओं को भारतीय संस्कृति, आदर्शों और साहित्यिक मूल्यों के साथ जोड़ने का अवसर दिया.
प्रतियोगिता को प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो स्थानों — तुलसी भवन एवं बागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर — में आयोजित किया गया. इससे प्रतियोगिता अधिक सुलभ और सुचारू रही.
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष राम नंदन प्रसाद, मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य प्रसन्न वदन मेहता और साहित्य समिति के पदाधिकारी सम्मिलित हुए.
प्रतियोगिता के दौरान निरीक्षक व निर्णायक मंडल में यमुना तिवारी ‘व्यथित’, डॉ. रागिनी भूषण, डॉ. अजय कुमार ओझा, दिव्येन्दु त्रिपाठी, डॉ. वीणा पांडेय ‘भारती’, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, डॉ. उदय प्रताप हयात, अशोक पाठक ‘स्नेही’, रीना सिन्हा, सुरेश चंद्र झा, राजेंद्र राज, नीलिमा पांडेय, बसंत जमशेदपुरी, शकुंतला शर्मा, अनीता निधि, माधुरी मिश्रा, जितेश तिवारी, मनीष सिंह वंदन, हरभजन सिंह ‘रहबर’, नीलांबर चौधरी, सुजय कुमार और राजेश कुमार साहु प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किए गए. कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अभिभावक और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे आयोजन को सामाजिक और शैक्षणिक समर्थन मिला.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर नेहरू युवा केंद्र और विद्यार्थियों ने साझा किया राष्ट्रभक्ति का भाव