
जमशेदपुर: भारत रत्न और भारतीय संविधान के रचनाकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सुभाष यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा, श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललन यादव, और युवा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष कमलेश यादव अपने समर्थकों के साथ शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. वे सभी जमशेदपुर के पुरानी कोर्ट स्थित मुख्य चौराहा पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे.
एससी-एसटी-ओबीसी-माइनॉरिटी कार्यक्रम में सहभागिता
इसी दौरान एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी पूर्वी सिंहभूम जिला द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भी इन नेताओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया और उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया.
सामाजिक समरसता और सहयोग का प्रतीक
राष्ट्रीय जनता दल के सभी नेताओं ने एससी-एसटी-ओबीसी माइनॉरिटी पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा आयोजित इस शानदार कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी और आयोजकों का आभार व्यक्त किया. यह आयोजन सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक बनकर उभरा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: डॉ. अंबेडकर की जयंती पर JDU का विशेष आयोजन, शोषित वर्ग के उत्थान का संकल्प