
जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहयोग और संस्कार भारती ने गांधी घाट पार्क, साकची, जमशेदपुर में एक भव्य आयोजन किया. ध्वजारोहण के बाद सभी सदस्यों ने मिलकर पिकनिक का आनंद लिया. इस अवसर पर रुचिकर भोजन, गीत-संगीत और खेल ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया.
काव्य संग्रह ‘काव्य कौशल’ का लोकार्पण
कार्यक्रम के मध्य में बबली मीरा द्वारा लिखित काव्य संग्रह “काव्य कौशल” का लोकार्पण भी किया गया. यह लोकार्पण आदरणीय शिवपूजन सिंह, डॉ. मुदित चंद्रा, डॉ. रागिनी भूषण, डॉ. जूही समर्पिता और अनीता सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया.
सदस्यों की भागीदारी से सजी पिकनिक
डॉ. मुदित चंद्रा, डॉ. रागिनी भूषण, डॉ. स्नेहलता सिन्हा, डॉ. पूनम सहाय, डॉ. आशा गुप्ता, डॉ. पुष्पा, विद्या तिवारी, सुधा गोयल, अनुज, माधुरी मिश्रा, अरुणा झा, हरि मित्तल, अवतार सिंह, विनोद कुमार, स्मारिका मिश्रा, सरिता सिंह, जूही समर्पिता, ज्योत्सना अस्थाना, मुकेश कुमार, निशा, रश्मि बारला, ललन शर्मा, निशित सिन्हा, डॉ. लक्ष्मी, अनीता निधि, अनीता सिंह, मामचंद अग्रवाल और डॉ. सरित किशोरी ने इस आयोजन में सक्रिय योगदान दिया. सभी ने अपने प्रयासों से इस वार्षिक आयोजन को यादगार और सफल बनाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का रंग: डेफोडिल्स हाई स्कूल का जश्न