
चाईबासा: कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केशरी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए. इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय परिसर में एक गरिमापूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक विभागीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
कार्यकाल के अनुभव किए साझा
अपने विदाई संबोधन में केशरी ने पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं पूर्वी सिंहभूम जिले में अपने कार्यकाल के दौरान किए गए प्रशासनिक अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल विकास की राह पर सतत आगे बढ़े, यही उनकी कामना है.
उन्होंने अपने विश्वविद्यालय जीवन का स्मरण करते हुए कुलपति के रूप में बिताए गए समय और वहां के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रति भी आभार प्रकट किया.
टीम भावना से मिला विकास को बल
आयुक्त ने कार्यालय की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण से ही प्रशासनिक कार्यों को गति मिली. उन्होंने यह भी कहा कि टीम भावना और समर्पण से कोल्हान क्षेत्र में कई योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सका.
सहकर्मियों ने भी किया भावुक विदा
समारोह में उपस्थित प्रमंडलीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और केशरी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में टीम को प्रेरणा और स्पष्ट दिशा मिली. इस अवसर पर आयुक्त के सचिव अजय कुमार सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने आयुक्त को स्मृति चिन्ह और शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अब तेज़ होगी न्याय प्रक्रिया की रफ्तार, लंबित वादों के शीघ्र निपटारे को लेकर DC ने दिए निर्देश