
जमशेदपुर: अभया बनर्जी फाउंडेशन (एबीएफ) द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के तहत 76 महिलाओं को सिलाई और कॉस्मेटिक्स प्रशिक्षण के सफल समापन पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह चार महीने का क्रैश कोर्स जमशेदपुर के आरएमएस बालीचेला परिसर में आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क रहा और इसे सफल बनाने में आरएमएस संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रविवार को आयोजित समापन समारोह में एबीएफ के संस्थापक डॉ. जाहर बनर्जी, रीता मुखर्जी, बरनाली दास, गणेश राव, तथा आरएमएस की ओर से ट्रस्टी आर.के. झुनझुनवाला, एस.एस. गादिया, मनीष जैन, शशिकला गादिया और प्राचार्या प्रतिमा सिन्हा ने भाग लिया। सभी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन वंदना जैन ने किया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 10 अगस्त से देशभर में व्यापारी चलाएंगे राष्ट्रीय स्वदेशी अभियान, जमशेदपुर चैप्टर भी करेगा शुरुआत