
जमशेदपुर: आज़सू पार्टी के प्रधान महासचिव और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को गंभीरता से सुना। सहिस ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को अब और देर नहीं करनी चाहिए — छात्रों की समस्याएं वाजिब और संवेदनशील हैं।
पूर्व मंत्री सहिस ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा और छात्रों की प्रमुख समस्याओं के समाधान की माँग की। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल कारगर कदम उठाने की अपील की।
छात्रों की मुख्य माँगें
परीक्षा शुल्क वसूली पर रोक:
अतिरिक्त परीक्षा शुल्क वसूलना बंद किया जाए, और जिनसे वसूला गया है, उन्हें वापस किया जाए या अगले चरण में समायोजित किया जाए।
मार्कशीट की समस्या का समाधान:
छात्रों को एक ही अपडेटेड मार्कशीट निशुल्क दी जाए। पुरानी मार्कशीट जमा करने के बाद नई मार्कशीट बिना झंझट के दी जानी चाहिए।
पारदर्शी प्रक्रिया लागू हो:
मार्कशीट वितरण और अन्य प्रक्रियाएं सरल और स्पष्ट हों ताकि छात्रों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
छात्र हेल्पलाइन की व्यवस्था:
एक स्थायी हेल्पलाइन या सहायता केंद्र बनाया जाए, जहाँ छात्र सीधे संपर्क कर सकें और समस्याओं का त्वरित समाधान हो।
रामचंद्र सहिस ने साफ कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो आजसू पार्टी छात्रों के हक में जोरदार आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा, “बच्चों के भविष्य से कोई समझौता नहीं होगा।”
पूर्व मंत्री के साथ कोल्हान छात्र आजसू के प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मण महतो, राजीव, अशोक महतो, प्रदीप महतो, अजय सिंहदेव, सतीश महाराणा, संजय महाली, शेखर सहिस समेत अन्य छात्र नेता शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : IIM Ranchi का बड़ा फैसला, अब नहीं होंगे Mid Term Exams! AI से सिखेंगे मैनेजमेंट