
जमशेदपुर: गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह एवं उनकी टीम ने टाटा मोटर वर्कर यूनियन के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते को उनके सफल कार्यकाल के उपरांत सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया. यह सम्मान समारोह टेल्को स्थित उनके आवास पर आयोजित किया गया, जहां कमेटी के सदस्यों ने उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की.
ऐतिहासिक योगदान और सफल नेतृत्व की सराहना
अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि गुरमीत सिंह तोते ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे ऐतिहासिक समझौते कराए, जिससे सैकड़ों कर्मचारियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया. उनके नेतृत्व में टाटा मोटर वर्कर यूनियन ने एक रिकॉर्ड रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जो अपने आप में एक मिसाल है.
सरदार गुरमीत सिंह तोते ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यूनियन और प्रबंधन के सहयोग से टाटा मोटर ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं. उन्होंने यह भी बताया कि संगठन को मजबूत बनाए रखने के लिए एकजुटता और परस्पर सहयोग आवश्यक है.
“आपने कौम का भी मान बढ़ाया” – निशान सिंह
सरदार निशान सिंह ने गुरमीत सिंह तोते के कार्यों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उन्होंने न केवल यूनियन के अध्यक्ष के रूप में अनुकरणीय कार्य किए, बल्कि सिख समुदाय का भी सम्मान बढ़ाया. उन्होंने अपने समर्पण और नेतृत्व क्षमता से समाज में एक नई मिसाल कायम की.
समारोह में शामिल प्रमुख सदस्य
इस अवसर पर सम्मानित करने पहुँचे अन्य गणमान्य सदस्यों में महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, वरीय उपाध्यक्ष सरदार सत्येंद्र सिंह रोमी, कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह गांधी, वरीय उपाध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह घुम्मन, गुरु नानक उच्च विद्यालय के सचिव सरदार सुखविंदर सिंह निक्कू, गुरु नानक मध्य विद्यालय के सचिव सरदार अजाइब सिंह बरियार, मुख्य सलाहकार सरदार सुरजीत सिंह छीत्ते, उपाध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह जस्से, सरदार बलबीर सिंह और सरदार मनोहर सिंह मिते शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागबेड़ा जलापूर्ति योजना में मुखिया पर फिर लगा अवैध कनेक्शन देने का आरोप, कार्रवाई की मांग