Jamshedpur: हर दवा दुकान पर निगरानी, रुकेगा अवैध नार्कोटिक्स का व्यापार

Spread the love

जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक का उद्देश्य नशीली दवाओं के अवैध उत्पादन, तस्करी और सेवन की रोकथाम को लेकर चल रही कार्रवाई की समीक्षा करना था. एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों और कानून प्रवर्तन की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई.

स्कूलों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान तेज़
शहरी क्षेत्रों के युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि थाना स्तर पर सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ कार्यशालाएं आयोजित की जाएं. इन कार्यक्रमों में डालसा के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे.

इसके साथ ही, विद्यालयों में गठित प्रहरी क्लबों की नियमित बैठक कर स्कूली बच्चों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा.

ड्रग इंस्पेक्टर को हर माह देनी होगी रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि ड्रग इंस्पेक्टर प्रत्येक माह जिले की सभी दवा दुकानों में बिकने वाली नार्कोटिक्स दवाओं के स्टॉक और विक्रय की रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

इसके अलावा, दवा दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की सूची स्पष्ट रूप से डिस्प्ले करने का भी आदेश दिया गया है.

तस्करी पर लगाम के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं की निगरानी
जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मादक पौधों की संभावित खेती वाले क्षेत्रों की बीटीएम के माध्यम से पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

वहीं, अंतरराज्यीय व अंतरजिला मार्गों पर तस्करी की गतिविधियों की निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात दोहराई गई.

अब तक दर्ज मामले और जब्त मादक सामग्री
पुलिस विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि जनवरी से अप्रैल 2025 तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 13 मामले दर्ज हुए हैं. इनमें 36 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. गांजा, ब्राउन शुगर, कफ सीरप, डोडा सहित भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं.

PIT NDPS के अंतर्गत तीन अभियुक्तों का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है. रेलवे डीएसपी ने बताया कि चार महीनों में 87 किलोग्राम गांजा ज़ब्त किया गया है.

उत्पाद विभाग ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 769 मुकदमे दर्ज हुए. इनमें 73 लोगों को जेल भेजा गया. कार्रवाई के तहत 18364 लीटर चुलाई शराब, 345885 किलो जावा महुआ, 4001 लीटर विदेशी शराब, 671 लीटर बीयर, 1140 लीटर स्प्रिट और 5.62 लीटर देशी शराब जब्त की गई है.

नशा मुक्त जीवन के लिए पुनर्वास और स्वरोजगार की पहल
बैठक में निर्णय लिया गया कि नशे की गिरफ्त में आए व्यक्तियों और उनके परिजनों की नियमित काउंसिलिंग की जाएगी. पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.

जनसाधारण से अपील की गई कि नशीले पदार्थों के व्यापार, सेवन या परिवहन संबंधी कोई भी सूचना टोल फ्री नंबर 112 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर साझा करें.

समिति में शामिल हुए कई वरिष्ठ पदाधिकारी
बैठक में डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार, डीसीएलआर गौतम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीईओ, डीएसई, तीनों नगर निकायों के सहायक नगर आयुक्त, ड्रग इंस्पेक्टर, फूड इंस्पेक्टर समेत कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur  : बागबेड़ा में पंचायत फंड की आड़ में भूमि अतिक्रमण का खेल, रेलवे के अधिकारियों ने चुप्पी साधी


Spread the love

Related Posts

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

Spread the love

Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *