Jamshedpur: निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में बदलाव, अब टू लेन होगा फ्लाईओवर

Spread the love

जमशेदपुर: निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में महत्वपूर्ण परिवर्तन पर सहमति बन गई है. अब मानगो चौक से पायल सिनेमा तक जाने वाला फ्लाईओवर दोतरफा (टू लेन) बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त, साकची गांधीघाट से भुईंयाडीह श्मशान घाट तक एक नए फ्लाईओवर के निर्माण के लिए सर्वेक्षण और डिजाइन कार्य प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया गया है.

अब टू लेन होगा मानगो चौक से पायल सिनेमा तक फ्लाईओवर
शुक्रवार की रात विधायक सरयू राय के आवासीय कार्यालय में फ्लाईओवर निर्माता कंपनी के मुख्य डिजाइन प्रभारी संजय भार्गव और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय के साथ बैठक में यह सहमति बनी. शनिवार सुबह इन अधिकारियों ने क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया. पूर्व में मानगो चौक से पायल सिनेमा तक फ्लाईओवर का केवल एकतरफा उपयोग प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे दोतरफा बनाया जाएगा, जिससे यातायात दोनों दिशाओं में सुगमता से संचालित हो सकेगा.

पायल सिनेमा के पास बनेगा गोलचक्कर, सर्विस रोड और वाहन पार्किंग की व्यवस्था
विधायक राय ने बताया कि पायल सिनेमा के समीप फ्लाईओवर के समाप्ति बिंदु पर एक गोलचक्कर बनाया जाएगा ताकि यातायात को यू-टर्न लेने की सुविधा मिल सके. फ्लाईओवर के दोनों ओर सर्विस रोड भी विकसित की जाएगी तथा पुल के नीचे के क्षेत्र का उपयोग वाहन पार्किंग के लिए किया जाएगा.

स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों के सुझाव से हुआ परिवर्तन
यह परिवर्तन मानगो क्षेत्र के स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. विधायक राय ने जानकारी दी कि उनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया है, जिससे फ्लाईओवर के पायलिंग कार्य में आ रही बाधा समाप्त हो गई है और रुका हुआ निर्माण कार्य पुनः आरंभ कर दिया गया है.

साकची से भुईंयाडीह श्मशान घाट तक नए फ्लाईओवर का प्रस्ताव
शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक राय, संजय भार्गव और दीपक सहाय ने हाथी-घोड़ा मंदिर, साकची से भुईंयाडीह श्मशान घाट तक के मार्ग का भी निरीक्षण किया. विधायक ने प्रस्ताव दिया कि इस मार्ग पर एक नया फ्लाईओवर बनाया जाए ताकि भारी वाहनों को टिमकेन गोलचक्कर से होकर गुजरने की आवश्यकता न पड़े, जिससे मानगो पुल पर यातायात दबाव कम हो. मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए अपने अभियंताओं को सर्वेक्षण एवं डिजाइन का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया.

यातायात जाम से राहत दिलाने की दिशा में बड़ा कदम
विधायक सरयू राय ने कहा कि मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में किया गया यह परिवर्तन तथा नए फ्लाईओवर के निर्माण का निर्णय जमशेदपुर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए विधायक की पहल, सिविल सर्जन को लिखा पत्र


Spread the love

Related Posts

Shibu Soren Funeral: राजधानी में शोक, गुरुजी की अंतिम यात्रा शुरू – हेमंत नहीं देंगे मुखाग्नि

Spread the love

Spread the loveरांची:  पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया। सोमवार रात करीब 7 बजे उनका पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट…


Spread the love

Shibu Soren Passes Away: पिता को याद कर टूटे हेमंत, X पर किया यह लंबा पोस्ट

Spread the love

Spread the loveरांची:  झारखंड आंदोलन के महानायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज मंगलवार को निकाली जा रही है. पैतृक गांव…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *