
जमशेदपुर: जद (यू) पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने डिमना स्थित नए एमजीएम अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल शिफ्ट करने के बाद मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
मानगो–साकची मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण के कारण आए दिन जाम की स्थिति रहती है। श्रीवास्तव ने कहा कि “एम्बुलेंस और निजी वाहन डिमना अस्पताल तक पहुँचने में फँस जाते हैं, जिससे गंभीर मरीजों के इलाज में देरी हो रही है। यह जनस्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक स्थिति है।”
उन्होंने बताया कि नए अस्पताल परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। मरीज और उनके परिजन बुनियादी सुविधा तक के लिए परेशान हो रहे हैं।
इसके अलावा, वरिष्ठ डॉक्टरों का नियमित फील्ड राउंड न होना भी बड़ी कमी है, जिससे अस्पताल संचालन पर सवाल उठ रहे हैं।
जद (यू) जिलाध्यक्ष की प्रमुख माँगें
जमशेदपुर स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल परिसर में 24×7 आपातकालीन सेवा तुरंत शुरू की जाए।
मानगो से डिमना तक एम्बुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर और ट्रैफिक पुलिस की विशेष ड्यूटी तय की जाए।
नए अस्पताल में स्थायी पेयजल आपूर्ति की योजना जल्द बने।
वरिष्ठ चिकित्सकों के नियमित फील्ड राउंड अनिवार्य हों और हर शिफ्ट के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाए।
सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि सिर्फ नई इमारत बना देने से स्वास्थ्य सेवाएँ बेहतर नहीं हो जातीं। “जरूरी है कि सभी कमियों की पहचान कर सुधार किया जाए। यह केवल प्रशासनिक सुविधा का नहीं, बल्कि जीवन-रक्षा का सवाल है। सरकार और जिला प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और समयबद्ध कार्य-योजना जनता के सामने रखनी चाहिए।”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: वज्रपात से बचाव के लिए जागरूकता रथ रवाना, गांव-गांव पहुंचेगा सुरक्षा संदेश