
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील – “भारतीय सामान खरीदो और बेचो” को समर्थन देते हुए कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आगामी 10 अगस्त से एक राष्ट्रव्यापी जन अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति देना है। दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में देश के 26 राज्यों से आए 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल और राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेश सोंथालिया ने कहा – “यह केवल व्यापार नहीं, भारत की अस्मिता का प्रश्न है। विदेशी कंपनियों की एकाधिकारवादी नीतियों से बचकर हमें भारतीय उत्पादों को अपनाना चाहिए।”
हर राज्य, हर ज़िले में जागरूकता अभियान
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने बताया कि देशभर के 48,000 से अधिक व्यापारी संगठनों की भागीदारी से यह अभियान संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत:
राज्य और ज़िला स्तर पर सम्मेलन व संवाद कार्यक्रम
पोस्टर अभियान, रैलियाँ और सोशल मीडिया प्रचार
स्कूल, कॉलेज, एनजीओ और नागरिक समाज की भागीदारी
दुकानों पर “केवल भारतीय सामान उपलब्ध है” जैसे संदेशों वाले पोस्टर
कैट जमशेदपुर चैप्टर भी करेगा शुरुआत
झारखंड कैट के प्रतिनिधियों किशोर गोलछा और बिट्ठल अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान जमशेदपुर समेत पूरे राज्य में चलाया जाएगा। इसमें:
एक महीने तक दुकानों पर पोस्टर लगाए जाएंगे
गृहणियों, विद्यार्थियों, प्रबुद्ध नागरिकों और दुकानदारों से संवाद कर जागरूकता फैलाई जाएगी
रैली, नुक्कड़ सभा और मीटिंग जैसे आयोजनों के ज़रिए आम जनता को जोड़ा जाएगा
कैट चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल ने कहा: “विदेशी कंपनियों की अनुचित नीतियों से छोटे व्यापारी और भारतीय कारीगर प्रभावित हो रहे हैं। हमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर भारत की अर्थव्यवस्था, रोजगार और संस्कृति को बचाना है।” उन्होंने यह भी कहा कि आज भारतीय उत्पाद न केवल गुणवत्ता में विश्वस्तरीय हैं, बल्कि किफायती भी हैं।
इसे भी पढ़ें : Bihar: तेजस्वी का दावा या गलती? EPIC नंबर पर मचा बवाल – चुनाव आयोग ने मांगा जवाब