बोड़ाम: बोड़ाम थाना क्षेत्र के चामटा गांव के पास गुरुवार की रात आमझोर टोला बूढ़ीगोड़ा निवासी परमेश्वर सिंह (32) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
बताया गया कि परमेश्वर अपने बीमार पिता, गुरुपद सिंह (सेवानिवृत्त शिक्षक) की दवाई लाने के लिए शाम को घर से बोड़ाम की ओर निकला था।
रात करीब 9 बजे बोड़ाम बाजार से लगभग 5 किलोमीटर दूर बेलटांड़–रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर एक मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके सिर पर गंभीर चोट आई और वह रातभर वहीं नाला किनारे पड़ा रहा। सुबह तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शुक्रवार सुबह चामटा और सासांगडीह गांव के कुछ युवक मॉर्निंग वॉक पर निकले तो सड़क किनारे शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई, जिसमें तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने को दुर्घटना की वजह माना गया।
पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।ग्रामीणों ने बताया कि परमेश्वर एक बेहतरीन क्रिकेटर था। शुक्रवार से भूला मोड़ में शुरू हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में उसका पहला मैच होना था।
उसकी असामयिक मौत से स्थानीय क्रिकेटरों और इलाके के युवाओं में गहरा शोक है।
परमेश्वर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पीछे माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। घटना की खबर मिलते ही परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी मामले में कदमा निवासी राहुल राय गिरफ्तार