
झाड़ग्राम: झाड़ग्राम ज़िले के नयाग्राम ब्लॉक के कमलापुकुरिया गाँव की पाँच वर्षीय मनस्विनी साहू ने अपने जन्मदिन को सिर्फ एक निजी खुशी का नहीं, बल्कि सामूहिक सेवा का पर्व बना दिया। आम बच्चों की तरह पार्टी या केक के बजाय इस नन्हीं बालिका ने अपनी सोच और भावनाओं से समाज को झकझोर देने वाली मिसाल पेश की।
मनस्विनी ने अपने माता-पिता मनोज साहू और अर्पिता साहू के साथ मिलकर, खड़गपुर थाना क्षेत्र के करियाशोल हाई स्कूल में एक विशेष तिथि-भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें करीब 350 स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट दोपहर का भोजन परोसा गया। इस थाली में चावल, दाल, सब्ज़ी, माँस और मिठाई शामिल थी।
भोजन के साथ-साथ बच्चों को शैक्षिक सामग्री भी वितरित की गई। इस आयोजन में ‘अमारकार भाषा, अमारकार गर्व’ मंच और ‘सुवर्णरेखिक परिवार’ के कई सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे। प्रदीप कुमार सेनापति, अभिनेश नायक समेत अनेक लोगों ने तन-मन से योगदान दिया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक शमीक पात्र ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “ऐसे प्रयास छात्रों को समाज के प्रति जागरूक बनाते हैं और उनमें संवेदनशीलता तथा सामाजिक जिम्मेदारी का बीज बोते हैं।”
इसे भी पढ़ें : Saraikela: 70 लाख की लागत से बनेगी स्कूल परिसरों की चारदीवारी, सविता महतो ने रखी आधारशिला