
रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून पूरक सत्र की शुरुआत से पहले आज सत्ता पक्ष के विधायक एकजुट होकर 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ सड़क पर उतर आए। सदन के बाहर झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों ने हाथों में तख्तियां थामकर विरोध जताया।
नारे और पोस्टर से केंद्र पर दबाव
विधायक “संविधान संशोधन एक धोखा है” और “वोट चोर गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लगा रहे थे। सभी का कहना था कि इस संशोधन का असली मकसद चुनी हुई राज्य सरकारों को कमजोर करना और आम लोगों की जमीन-संसाधन को कॉरपोरेट घरानों को सौंपना है।
कांग्रेस विधायक ने बोला हमला
कांग्रेस विधायक राजेश कछप ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह संशोधन लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उनके मुताबिक, यह कदम जनता की सत्ता छीनकर पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने की साजिश है।