
रांची: गुरुवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया. केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने बाबूलाल मरांडी के नेता प्रतिपक्ष के रूप में चयन की घोषणा की.
बाबूलाल मरांडी का संघर्ष और योगदान
भूपेंद्र यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार संघर्ष किया है. उनके नेतृत्व में, झारखंड के विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को राज्य में प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Assembly: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट