Jharkhand: स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्र स्तर पर झारखंड का परचम जमशेदपुर- बुंडू समेत इन शहरों ने भी मारी बाजी

Spread the love

रांची: राज्य के कुशल नेतृत्व और योजनाबद्ध प्रयासों के फलस्वरूप झारखंड एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर सम्मानित हुआ है. विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के परिणाम घोषित किए गए, जहां झारखंड के दो शहरों ने विशिष्ट उपलब्धियां दर्ज कीं. जमशेदपुर को 3 से 10 लाख आबादी वाले स्वच्छ शहरों की श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि बुंडू को ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ के रूप में चुना गया.

राष्ट्रपति ने प्रदान किया सम्मान
इस गरिमामयी अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू तथा विभागीय सचिव श्रीनिवास कटिकिथला की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किए गए. इन सभी ने झारखंड सरकार, नगर विकास विभाग और विशेष रूप से जमशेदपुर एवं बुंडू की जनता को बधाई दी.

अन्य शहरों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन
स्वच्छता की अन्य श्रेणियों में भी झारखंड के कई शहरों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है.
जमशेदपुर को फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है.
देवघर, जुगसलाई और चाकुलिया को वन स्टार रैंकिंग मिली है.
जमशेदपुर को वॉटर प्लस शहर की मान्यता मिली.
बुंडू, चिरकुंडा, राजमहल, साहेबगंज और देवघर को ODF++ श्रेणी में शामिल किया गया है.

सात वर्षों की मेहनत रंग लाई
स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति साधारण थी. लेकिन 2017 से लेकर अब तक हर साल राज्य ने निरंतर सुधार करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में सम्मान प्राप्त किया है. यह सफलता राज्य सरकार की संकल्पशक्ति, विभागीय समन्वय और आम नागरिकों की भागीदारी का परिणाम है.

नेतृत्व और प्रतिबद्धता का नतीजा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व, मंत्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन और सफाईकर्मियों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता ने राज्य को इस गौरव तक पहुँचाया.
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने इस सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री, मंत्री एवं जनता को देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई. उन्होंने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया कि स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर कार्य करें.

राज्य सरकार की ओर से नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक सूरज कुमार, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार एवं बुंडू नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने यह सम्मान ग्रहण किया.

 

इसे भी पढ़ें : Sidharth Kiara Baby Girl: पेरेंट्स बने सिद्धार्थ-कियारा, प्यारी ‘प्रिंसेस’ के स्वागत में पैप्स को भेजा खास तोहफा

 


Spread the love

Related Posts

Deoghar Sharavani Mela 2025: अब तक 44 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण, बैद्यनाथ मंदिर को 5.43 करोड़ की आय

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  11 जुलाई से शुरू हुए राजकीय श्रावणी मेला 2025 में अब तक कुल 44,01,095 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। इसमें 1,46,204 श्रद्धालुओं ने शीघ्र…


Spread the love

Deoghar: देवघर में जिला स्तरीय चेस टूर्नामेंट का समापन, 300 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  देवघर के महेशमारा स्थित स्पर्श वाटिका में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस मौके पर समापन…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *