
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में नए मुख्यमंत्री आवास के निर्माण के लिए विधिवत पूजा-अर्चना कर आधारशिला रखी. इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित थीं. पूजन कार्यक्रम पारंपरिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री दंपती ने भवन निर्माण की शुभ शुरुआत के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया. नया आवास सरकार की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक स्वरूप में तैयार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Kolhan : श्रद्धांजलि के साथ मनाई गई ओलचिकी जनक की जयंती, भाषा को घर-घर पहुँचाने का लिया गया संकल्प