
मुंबई: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में झारखंड वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. राजधानी दिल्ली के बाद अब नवी मुंबई के वाशी क्षेत्र में झारखंड भवन का निर्माण किया जाएगा. यह भवन सेक्टर 30ए, प्लॉट संख्या 2C पर बनेगा और इसकी अनुमानित लागत लगभग 136 करोड़ रुपये तय की गई है. निर्माण कार्य की अवधि दो वर्ष रखी गई है. परियोजना की अधिकांश औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अब टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
सात मंज़िला होगा भवन, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
यह भवन सात मंज़िलों का होगा, जिसमें बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर भी शामिल हैं. सभी तल पूरी तरह सुविधायुक्त बनाए जाएंगे.
विस्तृत तलवार विवरण इस प्रकार है:
- बेसमेंट: 27 कार और 137 दोपहिया वाहनों की पार्किंग
- ग्राउंड फ्लोर: डाइनिंग हॉल, किचन, पैंट्री, जिम, लॉकर रूम और वीआईपी वेटिंग लाउंज
- पहला और दूसरा तल: सेमिनार हॉल, प्रदर्शनी हॉल और विश्राम कक्ष
- तीसरा और चौथा तल: प्रत्येक में 10 डॉरमेट्री, कुल 114 बिस्तरों की व्यवस्था
- पांचवां तल: 19 डिलक्स कमरे
- छठा तल: 9 एग्जिक्युटिव कमरे
- सातवां तल: राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए मास्टर बेडरूम, बैठक कक्ष और डाइनिंग स्पेस
झारखंडी प्रवासियों और अधिकारियों को राहत
भविष्य में यह भवन झारखंड सरकार के अधिकारियों, आम नागरिकों और विशिष्ट अतिथियों के लिए मुंबई में ठहराव का प्रमुख स्थान बनेगा. सरकारी या निजी कारणों से मुंबई आने वाले लोगों को अब ठहरने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह भवन न सिर्फ एक सरकारी सुविधा केंद्र होगा, बल्कि झारखंड की संस्कृति और पहचान को भी मुंबई में साकार करेगा.
इसे भी पढ़ें : Kangana Ranaut: सांसद बनीं कंगना को नहीं आ रहा मजा, कहा – समाज सेवा नहीं थी जीवन की कल्पना