
रांची: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बुधवार सुबह रांची से चाईबासा के लिए रवाना हुए। उन्हें एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश होना है।
आज जिन आरोपों को लेकर राहुल गांधी कोर्ट में पेश हो रहे हैं, वह मामला साल 2018 का है। 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के एक अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने कथित तौर पर बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था।
इस बयान को लेकर बीजेपी नेता प्रताप कुमार ने राहुल गांधी के खिलाफ जुलाई 2018 में चाईबासा में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। उसी मामले में आज सुनवाई होनी है।
गुरुजी के अंतिम संस्कार में हुए थे शामिल
राहुल गांधी मंगलवार को झारखंड आंदोलन के नायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे थे।
अंतिम संस्कार के बाद वो रांची लौटे और रेडिसन ब्लू होटल में रात बिताई। बुधवार सुबह, वह चाईबासा कोर्ट में पेश होने के लिए रवाना हो गए।
इसे भी पढ़ें :