
रांची: झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 (JTMACCE 2025) के माध्यम से कुल 1373 प्रशिक्षित माध्यमिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
आवेदन की अंतिम तिथि और सुधार की सुविधा
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. जिन अभ्यर्थियों से आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो गई हो, वे 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार निर्धारित की गई है. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जा सकते हैं.
आवेदन शुल्क इस प्रकार है:
सामान्य, ओबीसी एवं अन्य वर्ग: ₹100
अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग: ₹50
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
आवेदन की प्रक्रिया सरल और ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को आयोग ने सरल और सुगम बनाया है. इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
JTMACCE 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
पहले रजिस्ट्रेशन करें और सभी आवश्यक जानकारी भरें.
दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: दिल्ली के झारखंड भवन में स्थापित होगी सिदो-कान्हू की प्रतिमा, हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान