JSSC ने निकाली 1373 माध्यमिक शिक्षक पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Spread the love

रांची: झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 (JTMACCE 2025) के माध्यम से कुल 1373 प्रशिक्षित माध्यमिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कर दी है.

आवेदन की अंतिम तिथि और सुधार की सुविधा
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. जिन अभ्यर्थियों से आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो गई हो, वे 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार निर्धारित की गई है. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जा सकते हैं.

आवेदन शुल्क इस प्रकार है:

सामान्य, ओबीसी एवं अन्य वर्ग: ₹100

अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग: ₹50
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

आवेदन की प्रक्रिया सरल और ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को आयोग ने सरल और सुगम बनाया है. इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

JTMACCE 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

पहले रजिस्ट्रेशन करें और सभी आवश्यक जानकारी भरें.

दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: दिल्ली के झारखंड भवन में स्थापित होगी सिदो-कान्हू की प्रतिमा, हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान


Spread the love

Related Posts

DAV चिड़िया में साप्ताहिक हवन कार्यक्रम, ‘ॐ’ की ध्वनि से गुंजा विद्यालय परिसर

Spread the love

Spread the loveगुवा:  डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया (सेल-संबद्ध) में शनिवार को साप्ताहिक हवन कार्यक्रम बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रातः कालीन बेला में आयोजित इस आयोजन…


Spread the love

DAV स्कूल की हालत देख चिंतित हुआ सीटू दल, SAIL से की जाएगी तत्काल मरम्मत की मांग

Spread the love

Spread the loveगुवा:  डीएवी पब्लिक स्कूल, गुवा के भवन और शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर शनिवार को सीटू यूनियन के कार्यकर्ताओं ने निरीक्षण अभियान चलाया। इस दल का नेतृत्व सीटू यूनियन…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *