
रांची: हूल क्रांति दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि दिल्ली स्थित झारखंड भवन में संथाल विद्रोह के नायक अमर वीर सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह जानकारी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से साझा की. मुख्यमंत्री ने हूल दिवस को केवल एक स्मृति दिवस नहीं बल्कि एक सामाजिक-सांस्कृतिक संकल्प के रूप में रेखांकित किया. उन्होंने अपने संदेश में लिखा —
“हूल दिवस हमारे लिए सिर्फ एक आयोजन नहीं है. यह हमारी ताकत, हमारी पहचान और हमारे संघर्ष का प्रतीक है. आने वाले समय में आदिवासी धर्म कोड, संस्कृति, भाषा, सभ्यता और अस्मिता की रक्षा के लिए हूल एक उलगुलान बनेगा.”
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने वीर शहीद सिदो-कान्हू सहित चांद-भैरव, फूलो-झानो और हजारों संथाल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने उनके बलिदान को झारखंड की आत्मा बताया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो के संस्थापक और अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि गुरुजी की अस्वस्थता के कारण वे इस बार भोगनाडीह की पावन भूमि पर उपस्थित नहीं हो सके.
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश का समापन करते हुए लिखा — “हूल दिवस पर अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन. हूल जोहार. जय झारखंड!”
इसे भी पढ़ें : BREAKING : बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग पर जामशोला के निकट प्रोपलीन गैस टैंकर में रिसाव, एनएच पर आवागमन रोका गया,