
कहा, यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का असली चेहरा, ममता राज में लोकतंत्र हो गई है बर्बाद
मामले की जांच के लिए भाजपा ने बनाई कमेटी
सिलीगुड़ी : कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के खिलाफ बीजेपी ने शनिवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पर उन्होंने कहा, “यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का चेहरा है। ममता बनर्जी ने राज्य में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया।”आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी छात्रा के गैंगरेप और हत्या के मामले ने सबको हिलाकर रख दिया था। इस बीच कोलकाता में एक बार फिर एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना देखने को मिली है। इस बार साउथ कोलकाता में कस्बा लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है। इस मामले में कस्बा पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार किया है। इसके बाद गिरफ्तारी की संख्या चार हो गई है। वहीं घटना के बाद से बीजेपी इसे लेकर सरकार पर हमलावर मोड में है। बीजेपी ने कोलकाता में गैंगरेप केस की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हिरासत में ले लिया है।
इसे भी पढ़ें : Muri : गोला-मुरी मुख्य सड़क में कीचड़ के कारण जाम में फंसी दर्जनों गाड़ियां, प्रसव से तड़प रही महिला ने वाहन में ही शिशू को दिया जन्म
घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे सुकांत मजूमदार
दरअसल, 25 जून की शाम को कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं इस जघन्य घटना के खिलाफ शनिवार को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं गैंगरेप की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने पर सुकांत मजूमदार ने कहा, “यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का चेहरा है। ममता बनर्जी ने राज्य में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया। पुलिस ने मुझे और अन्य कार्यकर्ताओं (भाजपा के) को गिरफ्तार कर लिया है।”सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को दावा किया कि कोलकाता में सामूहिक दुष्कर्म की घटना दर्शाती है कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद हुई है। आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए थे। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुलिस विभाग का काम संभालने के बावजूद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : मिरगी गांव के एक घर में निकला 4 फीट लंबा जहरीला कोबरा, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
कॉलेज का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
फर्स्ट ईयर की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शनिवार को कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही, कॉलेज परिसर के सुरक्षा गार्ड कक्ष में हुई इस वारदात के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए सुरक्षा गार्ड को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘हमने आज सुबह सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसके जवाब अस्पष्ट थे। सीसीटीवी फुटेज से कॉलेज में उसकी मौजूदगी का पता चला था।’ अधिकारी ने कहा कि गार्ड अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहा। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उस समय वह ड्यूटी पर अकेला था। यह घटना 25 जून की शाम को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई थी।घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इनमें से 2 कॉलेज के छात्र हैं, जबकि एक कॉलेज का पूर्व छात्र है। इसके अलावा शनिवार को कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा, “हमने आज सुबह सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसके जवाब अस्पष्ट थे। सीसीटीवी फुटेज से कॉलेज में उसकी मौजूदगी की सूचना मिली थी।” अधिकारी ने बताया कि गार्ड अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहा। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस समय वह ड्यूटी पर अकेला था या नहीं। घटना 25 जून की शाम को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई थी।
बीजेपी ने ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा
कोलकाता सामूहिक बलात्कार मामले पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, “हम ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण नहीं मांग रहे हैं. हम उनसे माफी मांगने और इस्तीफा देने को कह रहे हैं.” संबित पात्रा ने कहा, “पीड़िता को हॉकी स्टिक से पीटा गया. हम डरावनी फिल्मों में देखते हैं कि कैसे दानव और दैत्य एक महिला के साथ व्यवहार करते हैं. ठीक उसी तरह टीएमसी गुंडों ने पीड़िता के साथ वैसा ही व्यवहार किया। वे उसे अस्पताल नहीं ले गए… एक टीएमसी नेता, मनोजीत मिश्रा ने यह किया है. पात्रा ने पोस्टर दिखाते हुए कहा, मनोजीत को अभिषेक बनर्जी, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के साथ देखा जा सकता है। बंगाल में बार-बार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं और सीएम ममता बनर्जी इस क्रूर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को कितने हल्के में लेती हैं. कल्याण बनर्जी, जो एक दिग्गज सांसद हैं, ममता बनर्जी के बहुत करीबी हैं, उन्होंने कल कहा कि अगर एक सहपाठी अपने दोस्त का दुष्कर्म करता है, तो हम इसमें क्या कर सकते हैं?.” पात्रा ने सरकार पर हमला करते हुए सवाल पूछा- गृह मंत्री ममता बनर्जी कुछ नहीं कर सकती हैं? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ नहीं कर सकती हैं, जब सहपाठी, सहपाठी का दुष्कर्म कर दे।बीजेपी ने जांच के लिए बनाई कमेटी:
कोलकाता कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक कमेटी बनाई है, वह कमेटी मौके पर जाकर जांच करेगी। इसके सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद बिप्लब देब और मनन मिश्रा हैं। यह कमेटी जल्द ही मौके का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी।
इसे भी पढ़ें : TATA GROUP : अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए बनायेगा 1,000 करोड़ रुपये का ट्रस्ट