
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत दावना पंचायत के मिरगी गांव स्थित सिद्धेश महतो के घर में शनिवार की तड़के प्रातः एक चार फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप दिखा। जिसके बाद परिवार में दहशत का माहौल बन गया। आसपास के ग्रामीण भी सांप निकलने की बात सुनकर जुटने लगे। जिसके बाद इसकी सूचना सरायकेला के सर्पमित्र राजा बारीक को दी गई। मौके पर पहुंचे राजा बारिक ने तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद उक्त जहरीले कोबरा सांप को रेस्क्यू किया। मौके पर उन्होंने लोगों से सांपों से सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन दोनों मौसम के कारण सांपों का प्रभाव बढ़ा है। जिसे देखते हुए अंधेरे में झाड़ी झुरमुट की ओर ना जाए। पर्याप्त रोशनी में ही घर से बाहर निकले। सांप देखे जाने पर उसके साथ अनावश्यक रूप से छेड़छाड़ नहीं करें। यह जानलेवा हो सकता है। सर्पदंश की स्थिति में ओझा गुनी के चक्कर में न पड़कर चिकित्सक की सलाह से पूरा इलाज कराएं। इसके बाद राजा बारिक ने रेस्क्यू किए गए कोबरा सांप को समीप के जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें : TATA GROUP : अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए बनायेगा 1,000 करोड़ रुपये का ट्रस्ट