
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 18 पर साहु होटल के समीप सड़क पार करते वक्त स्विफ्ट कार की चपेट में आने से ईचड़ासोल गांव निवासी साइकिल सवार अमल प्रधान (52 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने त्वरित पहल करते हुए दुर्घटना ग्रस्त वाहन से ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात स्थिति को गंभीर देखते हुए उच्च चिकित्सा हेतु पीआरएम मेडिकल कॉलेज बरीपदा रेफर कर दिया गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए छानबीन शुरु कर दी.
इसे भी पढ़ें : TATA GROUP : अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए बनायेगा 1,000 करोड़ रुपये का ट्रस्ट