
गुंडीचा मंदिर में मौजूद लोगों के बीच सेल सीजीएम ने परोसा अन्नभोग
गुवा : विवेक नगर स्थित मौसीबाड़ी गुंडीचा मंदिर में शनिवार को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा का शाही सत्कार किया गया. इस दौरान तीनों को खीर के अलावा तरह तरह का स्वादिस्ट व्यंजन परोसा गया. मौके पर सेल के सीजीएम कमल भास्कर मौजूद रहे. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों के बीच अन्नभोग का वितरण किया गया. इससे पहले मध्यान्ह आरती के दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे. रथयात्रा के पहले दिन मौसीबाड़ी में वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान जगन्नाथ के मत्स्य अवतार की विधिवत पूजा करायी गयी. नव वस्त्र और पुष्प से तीनों विग्रहों को सुसज्जित कराया गया. इस दौरान विग्रहों से गांव में शान्ति और सुख समृद्धि की कामना की गयी.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : बेबी हाथी लापता, नहीं मिल रहा सुराग, खोजबीन में जुटा वन्य विभाग