
खड़गपुर: खड़गपुर सदर के विधायक हिरण्मय चट्टोपाध्याय ने सोमवार को खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के.आर. चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान क्षेत्र की रेल सुविधाओं, आधारभूत ढांचे और यात्री कनेक्टिविटी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक डीआरएम कक्ष में सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक वातावरण में संपन्न हुई.
विधायक के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे. उन्होंने खड़गपुर स्टेशन सहित आस-पास के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के अभाव, अधोसंरचना की जर्जरता और बेहतर कनेक्टिविटी की आवश्यकता जैसे अहम मुद्दे रखे. यात्रियों की सुविधा में सुधार और स्टेशनों के आधुनिकीकरण की मांग पर विशेष बल दिया गया.
मंडल रेल प्रबंधक के.आर. चौधरी ने विधायक और प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना. उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी बिंदुओं की यथोचित जांच की जाएगी और रेलवे के मानकों व जनहित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने मंडल में चल रहे विकास कार्यों और यात्री सुविधा में सुधार को लेकर रेलवे की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला.
विधायक हिरण्मय चट्टोपाध्याय ने रेलवे अधिकारियों के सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने जनहित के कार्यों में जनप्रतिनिधियों और रेल प्रशासन के बीच सतत समन्वय और संवाद को बेहद आवश्यक बताया.
बैठक का निष्कर्ष इस बात को लेकर रहा कि रेलवे स्थानीय हितधारकों के साथ मिलकर समयबद्ध और उत्तरदायी ढंग से क्षेत्रीय जरूरतों पर ध्यान दे रहा है. यह संवाद न केवल विकास की दिशा में एक कदम है, बल्कि खड़गपुर के नागरिकों की अपेक्षाओं के प्रति उत्तरदायित्व का भी प्रमाण है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हाईवा की टक्कर से RAF जवान गंभीर रूप से घायल, बाइक के उड़े परखच्चे – चालक फरार