
नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा की शादी के रिसेप्शन में मंगलवार को कई दलों के नेता नई दिल्ली में एकजुट हुए. 30 मई को जर्मनी में एक निजी समारोह में दोनों नेताओं ने शादी की थी. इस जोड़े की शादी के दो महीने से भी ज़्यादा समय के बाद दिल्ली के होटल ललित में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें : विशेष : कम होती पीएम मोदी की लोकप्रियता! : डॉ अतुल मलिकराम