
सरायकेला: सरायकेला में मंगलवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने नगर निकायों में आरक्षण की पात्रता तय करने के लिए ट्रिपल टेस्ट के तहत डोर-टू-डोर सर्वे की शुरुआत की. आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नंदकिशोर मेहता और लक्ष्मण यादव की मौजूदगी में यह कार्यवाही हुई. टीम के स्वागत में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर ‘छऊ नगरी’ सरायकेला की ओर से सम्मानित किया.
चौधरी ने आयोग को अवगत कराया कि चुनावों के लंबे समय से लंबित रहने के कारण नगरवासी बिना जनप्रतिनिधियों के कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उन्होंने एक पत्र सौंपते हुए आग्रह किया कि नगर निकायों में पिछड़ा वर्ग आरक्षण की पात्रता जल्द तय कर चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई जाए.
इस बातचीत को चौधरी ने सकारात्मक बताया. उनके अनुसार, आयोग ने भरोसा दिलाया कि सर्वे का कार्य तेजी से पूरा कर मतदाता सूची में जो भी त्रुटियां हैं, उन्हें सुधारा जाएगा. उसके बाद नगर निकाय चुनाव जल्द कराए जाएंगे. आयोग की टीम ने क्षेत्रीय समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में गंभीर पहल का संकेत दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई में 3 वाहन जप्त